earthquake

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

today's horoscope

आपका आज (29/02/2020)का राशिफल  :

1. मेष : आज घर परिवार का , प्यारो का दिन है  नज़रअंदाज न करें ,विद्यार्थी थोड़ी कोशिश ज्यादा करें , मेहनत  सफल होगी। 

2. वृषभ : मन रोमांटिक रहेगा मगर आलस नहीं करना, काम पर ध्यान दें ,कमीशन मिल सकता है , पेट का ख्याल रखे। 

3. मिथुन : आज लाभ तो होगा बस आलस नहीं करना, पार्टनर से बिगड़ सकती है ध्यान देना , एग्रीमेंट ध्यान से पढ़ना , यात्रा की योजना बनेगी। 

4. कर्क : कार्यालय में दिन अच्छा रहेगा , चोट से बचें , दोस्त फायदा उठा सकते हैं , अधीनस्त लोगों को सुने। 

5. सिंह : विवाह की बातचीत शुरू होने वाली है , साझेदारी में फायदा हो रहा है , विधार्थी दिमाग और आंखे खोल कर रहें , जेब संभल कर। 

6. कन्या : घर पे परेशानी है आज , काम में  देरी , विदेश से संपर्क होगा, पालतू जानवर आज परेशां रहेगा। 

7. तुला : आज कोई अचानक  मदद करेगा ,भागदौड़ होगी, मगर दिन अच्छा है,प्रेमी से मुलकात होगी , बेसन खाओगे आज। 

8. वृश्चिक : सर दर्द , नया काम, खर्चा होगा, घर पे भी ध्यान देना होगा , अन्यथा सम्बन्ध परेशानी देगा।

9. धनु  : सोच समझ कर बोले आज , ऑफिस में भी ध्यान देना , दांत और पेट परेशां कर सकते है , कुत्ते का ध्यान रखना। 

10. मकर : नई योजना होगी, घर का सुख , माता-पिता का ध्यान रखें , जुबान का सही इस्तेमाल करें। 

11. कुंभ : आप्रकृतिक कुछ न करे , खुशनुमा सम्बन्ध बनेगे , पढ़ाई पर  ध्यान दे, काम में लाभ ,छोटी यात्रा होगी। 
12. मीन : अपना काम करने की सोच रहे ही तो शुरू करे , गीत गुनगुनाओगे , बिना वजह का खर्चा होगा ,अच्छा  भोजन  मिलेगा आज , फालतू प्रेम का प्रदर्शन न करे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

solar sclipse, ग्रहण कुंडली 21/6/2020

With the blessing of my Guru Sh. K.N.Rao Ji and Lt. Sh. Col. Ashok Gaur, I am here again with my new Write up on mundane astrology . Ec...